दंबगों ने वृद्ध दंपति के साथ की मारपीट

मोदीनगर । दंबगों ने घर में घूसकर वृद्ध दंपति व किरायेदार की आठ वर्षीय मासूम बच्ची को भी गंभीर रुप से घायल कर दिया। पीडित ने इस संबंध में पड़ोस की मां, बेटी समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थानान्तर्गत बेगमाबाद के पीरवाला मौहल्ला निवासी वीरपाल ने आरोप लगाया है कि गुरूवार को उसके घर के सामने रह रहे व्यक्ति का बेटा, बेटी, उसकी पत्नी व दो अन्य युवकों ने मिलकर उसके घर में घू्सकर लाठी डंडों से हमलाकर उसके वृद्ध माता पिता किरायदार की रजो की आठ वर्षीय धेवती आदिति को बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे पुलिस से कार्रवाही की मांग की है। कार्रवाहक थाना प्रभारी (अपराध) मुकेश कुमार का कहना हे कि मामले की जांच की जा रही है। 


Comments