युवक का अधजला शव बरामद

ड्ाग स्क्वायड, फाॅर्नेंसिक टीम ने की जांच
मोदीनगर। एक अज्ञात युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है। सूचना मिलने पर ड्ाग स्क्वायड, फाॅर्नेंसिक टीम ने भी शव के आसपास जांच कर नमूने लिये है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैली है। 
निवाड़ी थानान्तर्गत निवाड़ी कस्बे में स्थित पानी की टंकी के समीप सुबह पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मोके पर पंहुची पुलिस ने देखा कि एक युवक का अधजला शव व उसके पास कई डण्डें पड़े हुये है। युवक के मुहं पर चोट के निशान व खून भी बह रहा था। जिससे प्रतीत होता है कि रात्री में किसी समय युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने ड्ाग स्क्वायड, फाॅर्नेंसिक टीम को भी बुलाया गया। ड्ाग स्क्वायड द्वारा कई स्थानों पर मामूली संकेत मिलने की बात कही जा रही है, वही फाॅर्नेंसिक टीम ने भी शव व उसके आसपास से नमूने लिऐ है। मृत की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस ने शव का पचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया है। एसओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पीउम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच करने में जुटी है। 


Comments