मोदीनगर। युवा उधोग व्यापार मंडल द्वारा की गई अपील के बाद पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता ने किया सिखैड़ा रोड़ स्थित नाले का निरीक्षण किया ओर शासन को इसका बजट बनाकर प्रस्ताव भेजने की बात कही है।
युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल द्वारा निरंतर पीडब्ल्यूडी विभाग से औधोगिक क्षेत्र सिखैड़ा रोड़ स्थित कच्चें नाले को बनाये जाने की मांग की जा रही थी। जिसके सापेक्ष में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा व एई सतेन्द्र गुप्ता टीम के साथ विकास अग्रवाल के यंहा पंहुचे ओर उन्होंने नाले का बारीकी से निरीक्षण करते हुये आश्वस्त किया, कि वह नाले की नापतोल के बाद इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे। शासन की मंजूरी मिलने के बाद नाले का पक्का निर्माण कराये जाने का प्रयास किया जायेंगा। विकास अग्रवाल ने टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ओर गतदिनों उनके ही आग्रह पर सिखैड़ा रोड़ पर बनी सड़क के निर्माण की प्रशंसा की।