युवा भविष्य का भारत विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

मोदीनगर। मुल्तानीमल मोदी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा गुरूवार को युवा भविष्य का भारत विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता तकनीक के लिए नहीं अपितु महान आदर्शों एवं संस्कृति के लिए जानी जाती है। स्वामी विवेकानंद एवं डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 मयंक मोहन ने कहा की संतों की संगति में रहने से दुर्जन भी सज्जन बन जाते हैं। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रामचंद्र लाल नें कहा कि युवाओं को सदैव अपने आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने कर्त्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए, पूरी राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान कथावाचक अरविंद भाई ओझा, अनिल त्यागी, डॉ0 अजय शर्मा, डॉ0 पीके गर्ग, डॉ0 पवन सिंघल, सतीश जैन, ब्लाक प्रमुख चैधरी कृष्णवीर, डॉ0 आशा यादव, डॉ0 वंदना शर्मा, डॉ0 कृष्ण कांत शर्मा, डॉ0 विवेकशील, योगेंद्र प्रसाद सक्सेना, डॉ0 सुजाता, डॉ0 मनीषा बालियान, डॉ0 दीपशिखा, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, श्रीकांत गौतम, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स समेत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। 


Comments