चैराहे के कट को बंद करने के बाबजूद नही हुआ सुधार
पुलिस कर्मी हाईवे पर ही रोक लेते है उगाही के लिये वाहन
कुसुम सोनी
मोदीनगर। शहर के मुख्य मार्ग पर बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधर पाएंगी इसकी उम्मीद दूर तक कम ही दिखाई दे रही है। शहर के अतिव्यस्तम सौंदा रोड़ पर रात करीब नौ बजे पुलिस कर्मीयों के हटने के बाद लगने वाले जाम के मामले को मान लिया जाये कि पुलिस कर्मी न होने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी है। हालात यह है कि जिन चैराहे व तिराहे पर यातायात सुधार के लिये पुलिस कर्मी तैनात किये गये है, उनकी स्थिति अधिक ही खराब नजर आ रही है, हालाकि बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा लगातार दावे किये जाते है। हालही में दावा किया गया कि यदि चैराहे पर सड़क घेरकर नीजि वाहन खड़े दिखाई दिये तो इसके लिये चैराहे पर तैनात पुलिस कर्मीयों के अलावा संबन्धित पुलिस चैकी के स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाही की जायेगी। शहर के मुख्य मार्ग की यातायात व्यवस्था के क्या हालात है यह जानने के लिये शहर के अति प्रमुख राज चैराह को सांय के समय नजदीक से देखा गया।
दिन रविवार, शाम 7.30 बजे
राज चैराह पर एक दरोगा मोटर साईकिल पर बैठा है, उसके साथ चार पांच सिपाही एंव कुछ होमगार्ड के जवान भी शांत मुद्रा में खड़े है।
राज चैराह पर हापुड की दशा में जाने के लिये चैराह की सड़क पर रोड़वेज बसो का इंतजार करते हुये बढ़ी संख्या में यात्री दिखाई पड़ते है, यही नही एक नीजी बस सड़क को घेरे खड़ी है नीजी बस पर तैनात कर्मी हापुड़ एंव भोजपुर के लिये आवाज लगा रहा है। कुछ कदम पर बढ़ी संख्या में फरीदनगर पिलखुवा आदि को जाने वाली डग्गामार जीप व मॅटाडोर खड़ी हुई है। चैराहे को पार करने के लिये बेतरतीब तरीके से अधिक संख्या में महिला पुरूष खड़े हुये है, कई लोग पुलिस प्रशासन द्वारा चैराहे का कट बंद करने पर कोस रहे है। हापुड़ मार्गों की और जाने के लिये वाहनों का आवागमन हो रहा है आगे का रास्ता तलाशने के लिये वाहनों के जमकर हाॅर्न बज रहे है। हैरानी की बात यह है कि चैराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को सड़क घेर कर खड़े वाहन व बेतरतीव चल रहा यातायात व वाहनों के हाॅर्न का शोर सुनाई नही पड़ रहा है। चैराहे पर कुछ लोग बताते है कि मेरठ की और से आने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों द्वारा बीच सड़क पर रोक लिया जाता है, जिससे जंहा जाम तो लगता ही है वही उनसे जमकर उगाही की जाती है। इसके अलावा बीच सड़क पर यात्रियों को बैठाने वाले नीजी वाहनों से चैराह से आगे सौक्ंदा कट पर रोककर तैनात पुलिस स्टाॅफ द्वारा प्रतिमाह सुविधा शुल्क की वसूली की जाती है। यही वजह है कि चैराहे व तिराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को बीच सड़क पर खड़े होने वाले यात्री वाहन दिखाई नही देते है।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
राज चैराहे के निकट ही व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का कहना है कि यदि राज चैराहे पर यातायात चैराहे पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल सकती है। उनका कहना है कि मेरठ व हापुड़ की और से आने जाने वाले छोटे, बड़े व व्यवसायिक वाहनों से यंहा तैनात पुलिस कर्मीयों द्वारा कागजात चैक किये जाने के नाम मुख्य मार्ग के बीचों बीच रोक लिया जाता है। जिससे यंहा लंबा जाम लग जाता है, वही आगे चल कर सौंदा कट पर भी पुलिस कर्मी तैनात रहते है, जो उगाही के फेर में राज चैराह पर लगने वाले जाम को नजर अंदाज करते है।
वही कुछ लोगों राज चैराहे का कट बंद करने व हापुड़ रोड़ को लेफ्ट फ्री करने से जाम की समस्या का समाधान होना स्वीकार नही कर रहे है। लोगों का कहना है कि इससे और अधिक जाम की समस्या पैदा हो रही है।
क्या कहते है अधिकारी
सीओ ट्रैफिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी महीपाल सिंह का कहना है कि चैराह व तिराहे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के बाद यदि जाम अथवा नीजी यात्री वाहनों के द्वारा बेतरतीब तरीके से सड़क को घेर कर यात्री बैठाये जाने का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर इसके लिये जिम्मेदार के खिलाफ विभाग कार्रवाही करेगा। पुलिस कर्मीयों द्वारा बीच सड़क पर वाहनों के रोके जाने को लेकर गंभीतरा से लिया गया है। कार्रवाही की जायेंगी।
यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती के बाबजूद बिगड़े है हालात