विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

मोदीनगर। भोजपुर थानान्तर्गत गांव कलछीना में मेरठ के परतापुर थानान्तर्गत गांव सोलाना निवासी अब्दुल सलाल की बेटी हसमत आरा का निकाह गांव कलछीना निवासी पप्पू के साथ करीब पांच वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही सुसराल पक्ष के लोग हसमत आरा को कम दान दहेज, मेहर आदि लाने को लेकर तंग परेशान करते चले आ रहे थे। आरोप है कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने हसमत आरा का गला दबाकर गुरूवार की रात्री उसकी हत्या कर दी, ओर सुबह घर से फरार हो गयें। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने गांव पंहुच जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस व सीओ महीपाल सिंह ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शंात कराया ओर शव का पचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया है। इस मामले में ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरूद्व मृतका के भाई खान मौहम्मद ने भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ महीपाल सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही की जायेंगी। 


Comments