तीन बदमाशों ने झांसे में ले चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूटी

मोदीनगर। तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक ई- रिक्शा चालक को झांसे में लेकर चाकू की नोक पर उससे ई- रिक्शा, सहित नकदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देते हुये फरार हो गयें।


थानान्तर्गत संजयपुरी काॅलोनी निवासी पप्पू गौतम ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरूवार को वह ई- रिक्शा लेकर राज चैराह की तरफ सवारी की तलाश में गया था। इसी बीच बाइक सवार तीन युवकों ने उसे गांव मछरी जाने की बात कही। किराया तय किये जाने के बाद बासइक सवार दो युवक ई- रिक्शा मं बैठ गये ओर बाइक वाला युवक बाइक से ई- रिक्शा के पीछे चलता रहा। गांव मछरी के निकट पंहुचने पर ई- रिक्शा पर बैठे दो युवकों ने ई- रिक्शा चालक को शौच करने की बात कहकर रोका ओर उसके साथ बाइक सवार युवक व दो ई- रिक्शा सवार युवकों ने मिलकर मारपीट करते हुए चाकू निकाल लिये। जान से मारने की धमकी देते हुये तीनों बदमाश रिक्शा चालक से उसकी ई- रिक्शा व पांच सौ की नकदी सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गयें। एसओ राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कौशल पुत्र प्रेमचदं निवासी गढ़मुक्तेश्वर को मय ई- रिक्शा, मोबाइल व नकदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


Comments