टीआरएम पब्लिक स्कूल में मना वार्षिकोत्सव

मोदीनगर। तुलसी राम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व  रंगारंग कार्यक्रम का आयोाजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।
स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सौम्या पांडेय ने मां
सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शकों को आनंदित कर दिया। खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को बिग्रेडियर केके तिवारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया। गौरव माहेश्वरी व श्रीमती राधिका माहेश्वरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या रजनी ओहरी ने एसडीएम सौम्या पांडेय के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की शिक्षा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेन्द्र चैधरी, श्रीमती सीमा माहेश्री, अंजुला धीर, रीना भल्ला, सरिता गुलाटी, खेल इंचार्ज नरेन्द्र बालियान, श्रीमती प्रियंका चौधरी व अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।


Comments