मोदीनगर। एक विवाह समारोह पर तमंचे की नोक व चाकू के साथ डांस करने की सूचना पर पंहुची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मेरठ के गांव शोभापुर से एक बारात में शामिल होने आये दो युवकों को पुलिस ने तमंचे व एक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक डांस करते समय तमचा व चाकू के साथ नृत्य कर रहे थे। निवाड़ी रोड़ पर मुन्नी फाॅर्म हाउस में शोभापुर से बारात आई थी। जिसमें आदर्श पुत्र विजय व गौरव पुत्र नारायण भी शामिल हुए थे। दोनों तमचें व एक चाकू के साथ डांस कर रहे थे। पुलिस ने सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तमंचे की नोक पर डिस्कों