मोदीनगर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में शहर की नगर पालिका को स्वच्छता रैंकिग में प्रदेश में द्वितीय स्थान व नगर पंचायत निवाड़ी को प्रथम स्थान दिलवानें में अपनी अहम भूमिका निभाये जाने के बाद अब एसडीएम सौम्या पाण्डेय तहसील क्षेत्र के 112 गांवों में तहसील परिक्रमा मुक्ति अभियान की शुरूआत करते हुये गांव-गांव में चैपाल लगाकर लोगों की प्रमुख समस्याओं का समाधान करेंगी। इसके लिये कार्य योजना तैयार कर ली गई है।
तहसील सभागार में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एसडीएम सौम्या पाण्डेय ने कहा कि तहसील परिक्रमा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत तहसील के अधिकारी, लेखपालव ब्लाक से जुडे अधिकारी आदि तय समयानुसार गांव- गांव पंहुचकर चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। इसके लिये पूरी तैयारी कर ली गई है। चैपाल लगाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में न सिर्फ ग्रामीणों से जानकारी ली जायेंगी बल्कि गांव में संचालित सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास, पेयजल उपलब्धता, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी। गांव चैपाल का प्रमुख उद्देश्य यही होगा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पंहुचें।
साथ ही मोदीनगर मुख्य मार्ग की बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर जलनिगम, एनसीआरटीसी, पालिका, पुलिस, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उसकी स्वयं निगरानी करेंगी। एसडीएम सौम्या पाण्डेय ने बताया कि वह हाइवे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम को लेकर खासी चिंतित है। इसके लिये उन्होंने सुझाव भी मांगे ओर शीघ्र ही उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। पाण्डेय ने हाइवे के प्रमुख स्थानों पर पब्लिक एलाउंस सिस्टम लगायें जाने, पशु पालकों को चिन्हित करने, बछड़ों आदि को आवारा न छोड़े जाने, नगर को स्वच्छता संबन्धित शिकायतों को पालिका द्वारा शीघ्रता से निस्तारण कराऐ जाने आदि पर भी चर्चा की। इस दौरान तहीलदार उमाकान्त तिवारी आदि मौजूद रहें।