स्वयं सेविकाओें ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शंमा बांधी

मोदीनगर। गिन्नी देवी गल्र्स डिग्री काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन स्वयं सेविकाओें ने रंगारंगव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शंमा बांध दी। खराब वस्तुओं को उपयोगी बनाने,पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर स्थल के आसपास श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। 
अंतिम दिन शिविर की चारों इकाईयां ए,बी,सी व डी की अलग अलग संयोजिका डाॅ0 ऋषिका पांडे, नूतन सिंह, डाॅ0 सारिका व नेहा गुप्ता ने इकाई से जुड़ी स्वयं सेविकाओ के साथ श्रमदान कर स्वच्छता पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने खराब वस्तुओं को उपयोगी बनाना सिखाया। मतदाता पोस्टर प्रतियागिता में दीपांशी ने मतदाताओं को जागरूक करने व सर्वधम सभा पर सलीना ने गीत गाकर प्रस्तुति में शमां बांध दी। काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 मीनू अग्रवाल ने विेजता छात्राओं कोे पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर डाॅ0 स्नेहलता गुप्ता, रेखा त्यागी, आशा बंसल व  चारों इकाईयों की प्रभारी मौजूद रही।


Comments