मोदीनगर। शराब की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 428 प्रतिबंधित शराब के पव्वें व एक मारूति कार बरामद की है।
थाना निवाड़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंकित उर्फ बंटी पुत्र महेन्द्र जाटव निवासी कुन्हेङा के पास से 428 पव्वे तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त मारूति कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि युवक का एक साथी सिद्धार्थ उर्फ छिम्मन पुत्र पालूराम निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर मौके से फरार हो गया। अंकित उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि तस्करी की शराब को वह ईट भट्टों पर मजदूरों को महंगे दामों में बेचने का काम करता है।
शराब तस्कर को कार सहित दबोचा