सरस्वती विधा मंदिर में ,सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मोदीनगर। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में सरस्वती विधा मंदिर स्कूल में सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गांव गदाना हापुड़ रोड़ पर स्थित सरस्वती शिशु एंव विधा मंदिर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे ब्लाक भोजपुर प्रमुखकृष्णवीर सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य जगवीर शर्मा ने की। 
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण में अनेकों विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करना, जीवन कौशल के प्रकार, नकारात्मक  प्रेशर, बॉडी मैपिंग, किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, समूह चर्चा आदि पर कार्यशाला की जाएगी। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार मुकन्द बल्लभ शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को जीवन कौशल शिक्षा के महत्व को बताना व जीवन की हर परेशानियों को सरल व कौशल के माध्यम से हल करना है। राज्य प्रशिक्षिका प्रभा शर्मा ने प्रथम दिन ही प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के मूल मंत्र बताए। कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड भोजपुर के राष्टीय युवा स्वयं सेवक विकास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक मुरादनगर के  एनवाईवी, पवन तिवारी, सारा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति कोपल, अध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा,  समाज सेविका श्रीमति संध्या व अन्य लोग मौजूद रहे।


Comments