मोदीनगर। कहते हैं प्यार एक ऐसा खुबसूरत अहसास हैं। जो हमें जिदंगी देता हैं। जब हम प्यार में होते हैं। तो हमें हर पल खुब सूरत और हसीन लगता हैं। मुश्किलों और परेशानी से लडने की ताकत भी हमें प्यार से मिलती हैं। इसी प्यार के नाम का कहे जाने वाला फरवरी माह प्यार भरे दिलों के साथ आ गया हैं। यह माह हर रिश्ते के लिए खास हैं। जैसे .जैसे वैलेंटाइन-डे का दिन नजदीक आता हैं। वैसे ही युवाओं के दिलों में खुशी की उमगें दौडने लगती है। वही थोडी कशमकश हैं। युवा सोच रहे हैं कि इस वैलेंटाडन-डे पर वह किसी तरह अपने प्यार का इजहार करे। वैसे कहा जाता हैं कि प्यार के खुबसूरत तोहफे के लिए गुलाब से बेहतर कुछ नहीं होता, लेकिन हर गुलाब प्यार का इजहार नहीं करता। जिस तरह प्यार और दोस्ती के कई रूप होते है। उसी तरह गुलाब के भी हर रंग का अलग रूप व मतलब होता हैं। इसे आपके के लिए थोडा आसान हो जाये की किसको कौन सा गुलाब दें। अगर प्यार हैं तो लाल गुलाब, दोस्ती है तो पीला गुलाब और अगर दोस्ती की शुरूआत करनी हैं तो आप सफेद गुलाब देकर दिल की बात बता सकते हैं।
इस तरह करे प्यार का इजहार
रेड रोज-लाल गुलाब का फूल प्यार , सुन्दरता,रोमांस और गंभीर प्यार को दर्शाता हैं।
व्हाइट रोज-सफेद गुलाब शुद्वता,मासूमियत मौन और शबाब का संकेत माना जाता हैं। यह दोस्ती की शुरूआत में पीले गुलाब से पहले दिया जाता हैं।
पिकं रोज - यह सराहना की निशानी हैं। और अक्सर शुक्रिया के रूप में दिया जाता हैं। यह खुशी और प्रशंसा को दर्शाता हैं।
येलो रोज- यह दोस्ती,खुशी और वचन का सकेंत होता हैं दोस्ती पक्की हो जाने पर यह गुलाब दिया जाता हैं।
ओरेजं रोज- यह इच्छा और उत्साहा को दर्शाता हैं।
बैगंनी रोज- यह पहली नजर में प्यार के सकेंत को दर्शाता हैं।
पीच रोज- प्रोत्साहन करने की भावना को दर्शाता हैं।
ब्लैक रोज- डेथ, फेयरवेल का प्रतीक हैं।
ब्लयू रोज-असम्भवता को दर्शाता हैं।
रिश्तो की सुगंध लेकर आया प्यार का महीना