रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन

मोदीनगर। कृष्णाकुंज में चल रहे मुल्तानी मल मोदी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। स्वयं सेविकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता पाठ, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  7 दिन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को पुरस्कृत भी किया गया। समापन समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ0 आरसी लाल ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं सेवकों में समाज सेवा का भाव जागृत होता है, साथ ही उनकी प्रतिभाएं सामने आती हैं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सक्सेना ने 7 दिन हुए कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। इस दौरान डॉ0 अजय शर्मा, डॉ0 कृष्ण कांत शर्मा, डॉ0 सुजाता, डॉ0 मनीषा बालियान, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ स्वयंसेवकों के तौर पर मोहित चैधरी उर्फ टोनी, आशुतोष शर्मा, पायल चैहान, अनित कुमार, विशाल राजपूत, महिमा त्यागी, अंश आजाद, अफजल मलिक आदि मौजूद रहें। 


Comments