मोदीनगर। समाजसेवी पकंज माहेश्वरी कश्यप को एमएलसी सुरेश कुमार कश्यप ने जनपद गाजियाबाद का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। एक भेटवार्ता में पंकज माहेश्वरी कश्यप ने उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर शहर के अनेक गधमान्य लोगों ने पकंज को बधाई दी है।
प्ंकज माहेश्वरी कश्यप बने विधायक प्रतिनिधि