पहली बार ड्रोन कैमरे से होंगी मेले की निगरानी-- सौम्या पाण्डेय

मेले की हर गतिविधिया देखे बेबसाइड़ पर 
विशाल महामाया देवी सीकरी मेला तैयारीयों को लेकर मेला स्थल पर बैठक
कुसुम सोनी 
मोदीनगर। गांव सीकरीखुर्द में देवी महामाया के मंदिर में प्रत्येक चैत्र मास की षष्ठमी, सप्तमी व अष्ठमी को लगने वाले ऐतिहासिक व धार्मिक मेले की तैयारियों के लिये स्थानीय प्रशासन ने करीब एक माह पूर्व से ही कवायद तेज कर दी है। स्थानीय प्रशासन इस विशाल ऐतिहासिक मेले के आयोजन को शांतीपूर्ण ढ़ंग से संपन कराये जाने को लेकर कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूंढ़ में नही है।
इस वर्ष मेले का  आयोजन आईएएस एसडीएम सौम्या पाण्डेय की देखरेख में किये जाने की तैयारी की जा रही है। बुद्ववार को एसडीएम सौम्या पाण्डेय की अगुवाई में स्थानीय पुलिस व सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के संग एक बैठक आहूत की गई, साथ ही मंदिर व मेला परिसर का निरीक्षण कर संबन्धित विभागों को दिशा निर्देश भी दिये गयें। परिसर में पाई गई कमियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र दूर कराये जाने के आदेश सौम्या पाण्डेय ने दियें। लगभग चार घंटे सभी विभागों  व ग्रामीणों के संग हुई इस बैठक में प्रत्येक विभागों को उनके  दायित्व सौंपे गयें। इतना ही नही प्रथम बार इस तरह की बैठक का आयोजन कर सौम्या पाण्डेय ने मेले को बड़ें ही धार्मिक व विधिविद्वान से आयोजित कराये जाने को लेकर ग्रामीणों के सुझाव भी मांगे। उन्होंने गतवर्ष हुई ऋटियों को सुधारने के लिए एक कार्य प्रणाली भी बनाई।
बताते चले कि एसडीएम सौम्या पाण्डेय के नेतृत्व में आयााजित होने वाले मेले में इस बार कुछ नए प्रयोग किए जा रहे हैं। जैसे कि पहली बार मेले में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल, एक स्मारिका का विमोचन, मंदिर की एक वेबसाइट का लॉन्च, 5 से 6 एलईडी पर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं सरकारी वीडियो को दिखाना, विभिन्न योजनाएं-जैसे कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत आदि पर मूवी का प्रसारण भी किया जायेंगा। वेबसाइट पर सीकरी मेला का इतिहास, आवश्यक फोन नंबर आदि अंकित होंगे। मेले का शुभारंभ व पत्रिका का विमोचन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेंगा। एसडीएम ने बताया कि मेला परिसर में ही एक मंच की स्थापना कर 9 दिवसीय सांस्कृतिक, धार्मिंक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।  प्रचार- प्रसार के लिये मेला स्थल पर होर्डिंस भी लगायें जायेंगे, ओर  सात दिवसीय  कार्यक्रमों का प्रसारण, ड्रोन द्वारा लाइव वीडियोग्राफी का प्रसारण भी वेबसाइट पर होगा।
एनजीओ भी करेंगी हिस्सेदारी
एसडीएम सौम्या पाण्डेय ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) के माध्यम से भी स्वच्छता का काम करवाया जाएगा। सभी विभागों के कैंप कार्यालय भी स्थापित किए जायेंगे। सुरक्षा व्यवस्था प्लान, ट्रैफिक प्लान व कम्युनिकेशन प्लान तैयार करवाया जाएगा। पार्किंग के लिए भी नई व्यवस्था बनवाई जाएगी। जिसके लिये संबन्धित विभागों को आदेश दे दिये गये है। बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, गन्ना, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, बिजली, जिला पंचायत, जल विभाग, ब्लाक व ग्राम पंचायत आदि विभागों के अधिकारी शािमल रहें। यह बैठक करीब चार घंटे चली। एसडीएम सौम्या पाण्डेय ने पांच मार्च तक सभी औपचारिकताऐं व कार्य पूरा कराए जाने के आदेश दिये गये है। जिसके उपरान्त निरीक्षण किया जायेंगा। निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर उन्होंने संबन्धित विभाग के अधिकारियों के विरूद्व कार्रवाही की चेतावनी भी दी 
मेले का समय व दिन 
महामाया सीकरीदेवी मेला 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेंगा। 
ग्रामीणों ने की एसडीएम की प्रशंसा 
एसडीएम सौम्या पाण्डेय द्वारा खुल मंच से ग्रामीणों के सुघाव लिये जाने व अधिकारियों की बैठक का मंदिर परिसर में आयोजित किए जाने की जमकर प्रशंसा की ओर कहा कि इस तरह से अगर कार्य किया जाये ंतो अधिकारियों व आमजन में पारदर्शिता रहेंगी। 
एसडीएम ने किया मंदिर व मेला स्थल का निरीक्षण
एसडीएम ने मेला स्थल पर मंदिर परिसर का पूरी तरह से निरीक्षण किया ओर जहां मरम्मत की जरूरत है, वहां मरम्मत के निर्देश व नालों की सफाई, मंदिर के सामने बने शौचालयों को साफ कराने, पुलिया की  मरम्मत करवाने, मंदिर के दूसरी तरफ लेवलिंग कराने आदि के मौके पर ही आदेश दिये। 


Comments