मोदीनगर। नगर पंचायत के कई वार्डों में पानी की टेकी 24 घंअे खुले रहने से पानी की जमकर बर्बादी होने का मामला प्रकाश में आया है।
भाकियू के मंडल प्रभारी सतेन्द्र त्यागी ने बताया कि निवाडी मे कई हजार लीटर पानी की रोजाना बर्बादी हो रही है। जिसके लिए स्वयं नगर पंचायत ही जिम्मेदार है। अनेक वार्डों मे नगर पंचायत की पानी की टंकी खुली रहती है। इस संबन्ध में नगर पंचायत के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई अंकुश नही लगाया गया है। आरोप है कि जब टंकी बंद हो जाती है तो गन्दा पानी उन जर्जर पाईपों द्वारा घरों में जाता है। नगर पंचायत के लोग उस गन्दे पानी को पीने के लियेे मजबूर हो रहे है। इसके चलते बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। कार्रवाही न होने की दशा में भाकियू ने पंचायत कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है।
नगर पंचायत निवाडी में हो रही पानी की बर्बादी