नासिक के युवक के साथ लूटपाट

पीड़ित कभी जीआरपी तो कभी थाने के लगा रहा चक्कर
मोदीनगर। नासिक से हरिद्वार जा रहे एक युवक के साथ तीन चार बदमाशों ने दिन दहाड़े ही लूटपाट कर उससे 8 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मामला जीआरपी से जुड़ा हुआ बताते हुये पीड़ित को थाने से टरका दिया। 
नासिक निवासी आकाश पुत्र कपिनांद महाराज पंजाब मेल से नासिक से हरिद्वार जा रहा था। प्यास लगने पर आकाश मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पानी पीने लगा। इसी दौरान उसकी ट्रेन निकल गई। वह रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया। इसी दौरान सुबह करीब 7 बजे तीन चार युवकों ने उसे घेरकर उससे 8 हजार की नकदी व एक मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी बदमाश फरार हो गयें। रोते बिलखते थाने पंहुचे पीड़ित आकाश की पुलिस ने एक न सुनी ओर उसे थाने से मामला जीआरपी पुलिस का बताते हुये टरका दिया। अब वह कभी जीआरपी पुलिस चैकी तो कभी थाने के चक्कर लगा रहा है। 


Comments