मोदीनगर। गत तीन दिनों से तहसील अधिवक्ताओं द्वारा मुंसिफ कोर्ट की स्थापना को लेकर चल रहे धरने का शुक्रवार को पालिका सभासदों ने भी अपना समर्थन देते हुये अधिवकताओं को समर्थन पत्र सौपा।
बताते चले कि तहसील परिसर में ही मुंसिफ कोर्ट की स्थापना को लेकर तहसी अधिवकता आंदोलनरत है। जिसके लिये वह तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर है। इसी श्रखला में शुक्रवार को पालिका के सभासद संघर्ष समीति के अध्यक्ष आशीष त्यागी के नेतृत्व में तहसील पंहुचे ओर उन्होंने अधिवक्ताओं को अपना समर्थन पत्र सौपा। इस दौरान सभासदों में आशीष चैधरी, ललीत त्यागी, जायदा, आदित्य कुमार उर्फ बोबी,नितिन कुमार, रजनीश कुमार, संजीव सेन, सुंदरी देवी आदि मौजूद रहें।
मुंसिफ कोर्ट की स्थापना कोे चल रहे धरने का सभासदों ने किया समर्थन