मुल्तानीमल मोदी कॉलेज में 8 फरवरी को बायोइनफॉर्मेटिक्स संगोष्ठी व 28 वां रोवर्स- रेजर्स समागम

मोदीनगर मुल्तानीमल मोदी कॉलेज, जनपद को सबसे पुराना एंव प्रतिष्ठित महाविद्यालय है।


यह महाविद्यालय छात्रों को शिक्षा का आधुनिकरण गतिविधियों के माध्यम से शैक्षिक विकास के साथ संपूर्ण विकास पर बल देता है। महाविद्यालय के शिक्षक अनेक विषयों में शोध कार्य के लिये जाने जाते है। महाविद्यालय में अनेक संगोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन होता रहता है। 
इसी कड़ी में महाविद्यालय में 8 फरवरी को वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 सुधा शर्मा के निर्देश में संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। जिसमें बायोइनफॉर्मेटिक्स कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट संगोष्ठी के संयोजक वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रो0 डॉ0 अरुण कुमार मौर्य रहेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो0 रेणु देशवाल जो प्रोटियोम्स व जैविकर्य विशेषज्ञ है। कार्यक्रम में नोट स्पीकर जंतु विभाग देशबंधु कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से डाॅ0 इंद्रकांत सिंह जो कि विशेष एवं बायोइनफॉर्मेटिक एक्सपर्ट है। संगोष्ठी में वनस्पति विज्ञान विभाग डीएवी कॉलेज सेडॉ0 संजीव कुमार, मुजफ्फरनगर से डॉ0 विजय मलिक, डाॅ0 गुप्ता राम लिंगम, रामानुजम हेलो, डॉ0 पीयूष अग्रवाल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से डॉ0 सलमान उस्मानी, आईआईटी दिल्ली से रिसोर्स पर्सन के रुप में आमंत्रित रहेंगे। इस संगोष्ठी में छात्रों को बायोइनफॉर्मेटिक्स क्षेत्र में प्रेरित किया जायेंगा। जिसमें यूजीसी के सीपी स्कीम के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। संगोष्ठी संरक्षक डॉ0 सुबोध राणा व  डॉ0 राजपाल त्यागी ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। इसके अलावा विधालय में 28 वां अन्र्तमहाविधालय तीन दिवसीय रोवर्स- रेंजर्स समागम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों काॅलेज के रोवर्स- रेजर्स इस समागम में शिरक्त करेंगे। उक्त जानकारी मीडिया समीति के समन्यवक डाॅ0 एम0क्यू अंसारी ने देते हुये बताया कि इसका शुभारंभ 10 फरवरी को किया जायेंगा। जिसमें निबंध, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता आदि के अतिरिक्त अनेक प्रकार के कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर उपप्राचार्या डाॅ0 पीके गर्ग, डाॅ0 अजय शर्मा, वीके त्यागी, डाॅ0 वंदना शर्मा, डाॅ0 हरीश कुमार आदि मौजूद रहें। 


Comments