मातृभूमि सेवा संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा

मोदीगर। मातृभूमि सेवा संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार उमाकान्त तिवारी को सौपा।


ज्ञापन में सीआरपीएफ की 92 बटालियन में तैनात कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हुए शहीद विनोद कुमार व 55 राष्ट्रीय रायफल में तैनात पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद अजय कुमार के बलिदान को याद करते हुए। संघ ने दोनों शहीदों की प्रतिमा लगवाये जाने हेतू भूमि की मांग की गयी। 
बताते चले कि उक्त के सम्बन्ध में मातृभूमि सेवा संघ द्वारा पूर्व में नगर पंचायत पतला के चेयरमैन मनोज शर्मा से भी आग्रह किया गया था कि वह दोनों शहीदों की प्रतिमा लगवायें जाने के लिये प्रतिमा का प्रबंध करें। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया था, लेकिन शहीद स्थल बनवाये जाने हेतू जमीन की व्यवस्था करना तहसील के क्षेत्रान्तर्गत आता है। जिसके संबन्ध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञज्ञपन संघ द्वारा तहसीलदार उमाकान्त तिवारी को सौपा गया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक लोकेश ढोडी, अध्यक्ष विकास कुमार, महासचिव आशुतोष सक्सेना, सभासद प्रदीप बांगवा, पवन शर्मा, योगेश कुमार, पप्पन सैन,  महेश कुमार, मुकेश झा, अविनाश झा, जयप्रकाश, फिरोज खान, ललित तितोरिया, सिद्धार्थ ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Comments