किसान के खाते की जानकारी ले 23 हजार निकाले

मोदीनगर। एक किसान को झांसे में ले उसके एटीएम कार्ड को बदलकर शातिर ने खातें से 23हजार रूपयें निकाल लियें। ठगी का शिकार हुआ किसान अब पुलिस व बैंक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। 
कस्बा पतला निवासी किसान अनमोल सिंह का बैंक आँफ बडौदा की राज चैराह स्थित मुख्य शाखा में बचत खाता है,उसके खातें से दो अलग-अलग तिथियों में एटीएम के जरियें शातिर ने 23हजार रूपयें निकाल लियें। पास बुक में एंट्री कराने पंहुचे किसयान को जब यह पता चला कि किसी शातिर ने 23 हजार रूपये निकाल लिए तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई। वह अपनी शिाकयत दर्ज कराऐ जाने के लिये अब पुलिस व बैंक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। 
----


Comments