खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

मोदीनगर। डाॅ0 केएन मोदी फाउंडेशन में शुक्रवार को उत्सव-2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रिले रेस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, रंगोली, वाॅल पेंटिग, शॉट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 केएन मोदी फांउडेशन के अध्यक्ष डॉ0 डीके मोदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शुरूआत की। डॉ0 डीके मोदी ने कहा कि आज कल पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। इसके अलावा इससे छात्र-छात्राओं में दबी प्रतिभा का प्रदर्शन करने व निखार आने में इस तरह के कार्यक्रम सहायक होते है। फाउंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। विजयी छात्र-छात्राओं को प्रणाम पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डॉ0 नेत्रपाल सिंह, गुरमीत गुप्ता, मनोज अग्रवाल, दीपांकर शर्मा, अमिताभ राय, पीआरओ तरूण कुमार आदि मौजूद रहे।


Comments