मोदीनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से खाद्य व आपूर्ति विभाग द्वारा फूड लाइसेंस शिविर का आयोाजन किया गया। जिसमें दर्जनों दुकानदारों ने अपने लाइसेंस की औचारिकताऐं पूरी की।
फूड सेफ्टी अधिकारी श्रीमती प्रशंसा सिंह व राकेश यादव द्वारा फूड शिविर का आयोजन तिबड़ा रोड़ स्थित सभासद आलोक कौशिक मार्किट पर लगाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभासद नवीन जयसवाल व सभासद बबलू कौशिक का सहसयोग सराहनीय रहा।
इस शिविर में व्यापारियों द्वारा करीब 93 फूड लाइसेंस बनवाए गए, जिससे व्यापारियों में भारी उत्साह के साथ शिरक्त की। संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में व्यापारियों को लाभ देने के लिए शहर के अलग-अलग स्थान पर ऐसे ही शिविरों का आयोजन किया जायेंगा। जिससे व्यापारी सरलता व एक ही छत के नीचे फूड लाइसेंस को बनवा सकेंगे। इस दौरान सचिन गोयल, मुकुल साहनी, विशाल शर्मा, अमित शर्मा, निर्दोष खटाना, मनीष संघी, सीमा अरोड़ा, सारिका गुप्ता, विपिन रोहिल्ला, महेश कश्यप आदि मौजूद रह।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा फूड लाइसेंस शिविर का आयोाजन