कार का टायर फटने से कार पलटी, चार घायल

मोदीनगर। हाइवे पर अचानक कार का टायर फटने से कार पलट गई। जिसके फलस्वरूप कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटना को देख कार में फंसे घायल लोगो को बाहर निकाल एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया है।



अनियंत्रित गति से आ रही एक कार अचानक रात्री करीब 12 बजे मेरठ से गाजियाबाद की और जा रही थी। कार में चार लोग सवार थे। इसी बीच जब कार दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित साई मंदिर के सामने पहुंची तो अचानक उसके अगले पहिये का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियत्रिंत हो पलट गई। जिस कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाल एक नीजी अस्पताल ले गये हालात गंभीर होने की दशा में उन्हें मेरठ के लिये रेफर कर दिया गया। देर रात्री में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह पुण्डीर ने बताया कि घायलों की शिनाख्त की जा रही है। 


Comments