मोदीनगर। जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अनेकों विषयों पर चर्चा की गई ।
हापुड़ रोड़ स्थित गांव गदाना में सरस्वती शिशु एंव विधा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय इस कौशल प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा व लेखाकार मुकन्द बल्लभ शर्मा के निर्देशन में राज्य प्रशिक्षक प्रभा शर्मा ने सत्र की शुरूआत करते हुए अनेको विषयो पर चर्चा की। जिसमे आज उन्होंने यौन उत्पीड़न, बलात्कार, स्वीकार्य व्यवहार व अनिश्चित यौन हिंसा के प्रकार के दंड के प्रावैधान को समझाया। कार्यक्रम में विकास खंड भोजपुर के खंड विकास अधिकारी फैसल आलम, सहमंत्री भारतीय शिक्षा समिति पश्चमी उत्तर प्रदेश.अरविंद भाई ओझा, समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रबंधक पवन सिंघल, पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह गहलोत, विद्यालय प्रधानाचार्य जगवीर शर्मा, व सह प्रबंधक डोरी सिंह वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहें। अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा व मंच का संचालन लेखाकार मुकुंद बल्लभ शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिस्त पत्र व सम्मान प्रतीक दिये गये। शिक्षिका संगीता शर्मा, रेणू, अलका, पारुल, मोनिका, नेहा, करुणा, विजय, गोपाल, नरेन्द, सुरेश, विकास, कोपल, संध्या शर्मा आदि मौजूद रहें।
जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन