जीएसटी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मोदीनगर। टैक्सेेसन बार एसोशियसन, टैक्स बार एसोशियसन व इंडियन इंड्स्ट्रीज एसोशियसन के सयुक्त तत्वाधान में जीएसटी पर आधारित एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों सीए व टैक्स एड्वोकेटस ने हिस्सा लिया। सेमीनार को विद्वान सीए व सीएस ने संबोधित किया।
एक स्थानीय रेस्त्रा में टैक्सेेसन बार एसोशियसन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, टैक्स बार एसोशियसन के अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी व इंडियन इंड्स्ट्रीज एसोशियसन के अध्यक्ष संजीव कुमार माहेश्वरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जीएसटी सेमीनार में हिस्सा लेने पंहुचे विद्वान चार्टड एकाउंटेंट व कंपनी सैकट्री आदि ने अपने विचार रखे। सेमीनार में वर्ष 2020 में केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये बजट के कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रत्यक्ष बजट व अप्रत्यक्ष बजट को लेकर पर भी वरिष्ठ चार्टड एकाउंटेंट ने अपने विचार रखें। जीएसटी विभाग से डिप्टी कमीशनर वीके झा ने सुझाव पर अमल किये जाने की बात कही ओर आश्वस्त किया कि वह सभी के सहयोग से कार्य करने पर विश्वास करते है। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षाविद् मुकेश गर्ग, एडवोकेट रवि गुप्ता, एडवोकेट मुकुल गुप्ता, एडवोकेट आलोक गुप्ता, सीए कपिल जैन, सीए  कुमुद माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी, प्रवीन माहेश्वरी, सुभाष गुप्ता, संजीव नेहरा, राहुल जैन आदि मौजूद रहें। 


Comments