जीडीए को करोड़ों के राज्सव की हानि

मास्टर प्लान-2021 का उल्लंघन करा प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने जीडीए को पंहुचाई करोड़ों के राजस्व की हानि
मोदीनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 के अधिकारियों ने अवैध व अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं से मिलीभगत कर अपने निजी स्वार्थ के चलते अवैध निर्माण करा दिया, इतना ही नहीं कृषि भूमि पर बिना भू. उपयोग परिवर्तन कराये प्लाटिंग व अवैध कालोनियों का निर्माण तक करा दिया गया, जबकि जीडीए से सम्पूर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना किसी भवन का उपयोग नहीं किया जा सकता। आवासीय भवनों का प्रयोग अवैध रूप से व्यवसायिक रूप में किया जा रहा है। जीडीए जोन-2 के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन व विकास अधिनियम- 1973 की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जीडीए जोन-2 के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट की भूमि पर भी अवैध निर्माण कराकर प्राधिकरण को करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि पहुँचाने का काम किया है। अधिकारियों ने मिलीभगत कर बड़े-बड़े भवनों का अवैध निर्माण तक करा दिया। वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश ने अधिकारियों द्वारा प्रति वर्ष विभाग को दिये जाने वाले आय-व्यय के ब्योरे एवं चल-अचल संपत्ति की जांच की मांग उठाई है।


Comments