जमकर थिरके अभिभावक व स्कूली बच्चें

हजारों ने लिया उत्सव का आनन्द
मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी फाउडेशन के अन्तर्गत संचालित डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय उत्सव मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। उत्सव मेले के प्रथम दिन का शुभारंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमुख शिक्षाविद डॉ0 डीके मोदी द्वारा फीता काटकर किया गया।
स्कूल के विशाल प्रांगण में आयोाजित उत्सव मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन डाॅ0 डीके मोदी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थान उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कराने के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के भीतर छुपी प्रतिभाओं को भी बाहर निकालने व उसको निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। जिसके चलते संस्थान द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जहां विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को बाहर निकालने के साथ ही जीवन के उन पलों को भी जी सके जिन पलों को वह शिक्षा प्राप्त करने के दौरान एक ओर समेट कर रख देते है। उत्सव मेले के प्रथम दिन विभिन्न प्रकार के खेलकूद तथा नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों ने शंमा बांध दिया। मेले में पहुंचे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने होर्स राइडिंग, कैमिल राइडिंग, टॉय ट्रेन, हाई स्काई राइडिंग आदि झूलों का जमकर आनंद लिया। मेले में लगे विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों के स्टॉलों पर गोल गप्पे, टिक्की, भल्ला पापड़ी, छोले भटूरे, चाऊमीन, बर्गर, डोसा आदि खाने वालों की भीड़ जुटी रही। शाम को मेला परिसर में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में पधारे प्रख्यात कवियों डाॅ भुवन मोहिनी, दमदार बनारसी, डाॅ0 नागेश शांडिल्य, प्रंकज प्रखर, हर्ष पांडेय ने जहां अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया वहीं देशभक्ति से जुड़ी कविताओं से सभी श्रोताओं को देशप्रेम के रस में सराबोर कर दिया। मेले में मुख्य रूप से डीसी शर्मा, एसके जैन, डॉ0 मुकेश गर्ग, राजकुमार तायल, डॉ गुरुदत्त, फाउंडेशन के वीपी कैप्टन राजीव सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा, प्रधानाचार्य डाॅ0 नेत्रपाल सिंह, उपप्रधानाचार्या गुरमीत गुप्ता, डाॅ0 मनोज अग्रवाल, पीआरओ तरूण कुमार आदि मौजूद रहें। 


Comments