इंस्पेक्टर की कार चोरी

मोदीनगर। पॉश से बीती रात्रि चोरों ने सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर की कार चोरी कर ली। कार में  हजारों की नगदी व इंस्पेक्टर की वर्दी भी रखी थी। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें कार चुराने के लिए वाहन चोर कार में सवार होकर आए थे। 
कैलाश कॉलोनी निवासी राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित शर्मा आरके पुरम दिल्ली सीआरपीएफ में इस्पेक्टर के पद पर तैनात है। वह मोदीनगर में जिम भी चलाते हैं। उनका कहना है कि कार पार्किंग केलिए आवास पर जगह न होने के कारण उन्होंने अपनी अर्टिका कार सोना एंक्लेव में अपने मित्र लोकेंद्र सिंह के आवास पर खड़ी कर दी थी। रात्रि में उनकी कार का शीशा तोड़कर वाहन चोर उनकी कार चोरी कर ले गए। कार में छह हजार की नगदी व उनकी वर्दी भी रखी थी। इंस्पेक्टर सुमित ने इस बावत पुलिस को तहरीर दे कार्रवाही की मांग की है। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में कार चुराने के लियें एक स्विट कार से रात्रि करीब 12 बजे आते दिखाई दे रहे हंै। पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों के जरिये वाहन चोरो की धरपकड में जुट गयी हैं। एसएचओ डीपी सिंह को कहना है कि जांच की जा रही है। जल्दी की खुलासा किया जायेंगा।


Comments