मोदीनगर। गिन्नी देवी पीजी काॅलिज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चार ईकाईयां काम करती है। इकाईयों के कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 ऋषिका पाण्डेय, नूतन सिंह, डाॅ0 सारिका गर्ग व श्रीमती नेहा गुप्ता है। इस शिविर में प्रत्येक यूनिट की 50-50 स्वयं सेविकाओं का पंजीकरण विशेष शिविर के लिए किया गया।
शिविर के प्रथम दिन इस उद्घाटन काॅलिज की प्राचार्या श्रीमती प्रो0 मीनू अग्रवाल व अनिला आर्या ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रो0 मीनू अग्रवाल ने स्वयं स्वयं सेविकाओं को कहा कि समाज के हर पक्ष को ध्यान में रखकर जागयक करने की जरूरत है। कार्यक्रम के प्रथम दिन स्वयं सेविकाओं ने विशिष्ठ प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुस्कान, शिवांगी, दीपांशी आदि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शंमा बांध दी।
गिन्नी देवी काॅलिज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजन