गैर जातिय प्रेमी युगल शादी कर थाने पंहुचा

मोदीनगर। गैर जातीय प्रेमी युगल शादी रचाने के बाद थाने पहुुंचा ओर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ससचना मिलने पर युवती के परिजन थाने पंहुचे ओर युवती को अपने संग ले जाने की जिद् पर अड़ें। युवती ने प्रेमी संग रहने की बात कहने पर वह थाने से खिसक लिए। 
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह पुण्डीर का कहना है कि प्रेमी युगल बालिंग है। दोनों ने विधिक रूप से विवाह किया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर  सुरक्षा प्रदान की जायेगी। इस सबंध में दोनो पक्षों के परिजनों से सहमति शपथ पत्र ले लिया गया है। 
थानान्तर्गत भूपेंद्रपुरी निवासी दलित युवती का काफी समय से मोदीपोन काॅलोनी निवासी गैरजातीय एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती नोएडा की एक नीजी कंपनी में नौकरी करती है। गतमाह पूर्व वह घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद वह फिर घर नही लौटी। परिजनों ने अज्ञात युवक पर अगुवा कर ले जाने का आरोप लगातें हुयें थाने में रिपोर्ट दर्ज करार्ठ थ्ज्ञी। पुलिस युवती की तलाश कर रही थी।  बुद्ववार की सांय युवती अपने प्रेमी संग थाने पहुुंची ओर पुलिस को कोर्ट मैरिज का सार्टिफिकट दिखाते हुये सुरक्षा की अपील की। सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी थाने पंहुच गए ओर उनहोंने युवती को लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक के साथ रहने की जिद् पर ही अड़ी रही। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि युवती व युवक दोनों बालिग है ओर दोनों ने अपनी मर्जी से विवाह किया है। पुलिस ने युवती को बयान के लिये कोर्ट भेज दिया है। 


Comments