मोदीनगर मुल्तानीमल मोदी कॉलेज में दो दिवसीय एक बायोइनफॉर्मेटिक्स कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के शौधकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
काॅलिज सभागार में आयोजित बायोइनफॉर्मेटिक्स कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट संगोष्ठी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय व प्रोटियोम्स व जैविकर्य विशेषज्ञ प्रो0 रेणु देशवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्हांेने जैव सूचना क्या है इसकी हमें आवश्यकता क्यों पड़ी तथा सार्थक अनुप्रयोगों के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो0 आरसी लाल ने कहा िकइस तरह की संगोष्ठी से काॅलिज के छात्रों में दबी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने हिन्दी भाष का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सीख दी। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ0 अरूण कुमार मौर्य संगोष्ठी के विस्तार पर प्रकाश डाला। प्रो0 वसुधा शर्मा ने आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।
प्रथम सत्र का संचालन डाॅ0 अमर सिंह कश्यप् ने किया तथा दूसरे तकनीकी सत्र में रिसोर्स व्यक्तियों ने शौध पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया। इस सत्र की अध्यक्षता डाॅ0 विजय गर्ग, डाॅ0 एनके गौड, डाॅ0 एम क्यू अंसारी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डाॅ0 अमन पाल सिंह, डाॅ0 सुबोध राणा, डाॅ0 राजपाल त्यागी, डाॅ0 पीके गर्ग, डाॅ0 अजय शर्मा, वीके त्यागी, डाॅ0 वंदना शर्मा, डाॅ0 हरीश कुमार,डाॅ0 विजय त्यागी, डाॅ0 मंयक, डाॅ0 श्रवण कुमार, डाॅ0 सुजाता, डाॅ0 मोना नागपाल, डाॅ0 कोमल, डाॅ0 नीतू सिंह, डाॅ0 योगेन्द्र प्रसाद सक्सेना, डाॅ0 दिनेश कुमार, डाॅ0 श्रीकान्त गौतम, डाॅ0 पूनम, डाॅ0 ममता गुप्ता आदि मौजूद रहें।