दुल्हन को बनाया बंधक

परिजनों के साथ की मारपीट 
रिपोर्ट दर्ज कराने को काट रहे थाने के चक्कर 
मोदीनगर। ससुरालियों ने एक विवाहिता को कई दिनों से बंधक बनाया हुआ है, जब इसकी भनक उसके पीहर वालों को लगी, ओर वह बेटी की ससुराल पंहुचे, तो ससुरालियों ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में जब वह थाने पंहुचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से भी टरका दिया। अब बेचारे अपनी बेटी को बंधनमुक्त कराने को लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे है। 
मेरठ के परतापुर निवासी रिढोल सिंह ने अपनी बेटी मीनाक्षी का विवाह मोदीनगर थानान्तर्गत गांव सीकरीखुर्द निवासी गुलाब सिंह पुत्र नेपाल सिंह के साथ करीब एक वर्ष पूर्व ही किया था। आरोप है कि गुलाब शराब का आदि है ओर आये दिन मीनाक्षी के साथ गाली गलौच व मारपीट करता है। कई दिनों से मीनाक्षी को उसने अपने घर में बंधक बनाया हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को मीनाक्षी की मां मुकेश देवी, उसके पुत्र सचिन व प्रवेश अपनी बहन को बंधनमुक्त कराने


व इस तरह का व्यवहार न किये जाने की बात करने मीनाक्षी की सुसराल पंहुचे थे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर मां व पुत्रों की जमकर खबर ली ओर मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार की रात रोते बिलखते खून से लथपथ वह थाने पंहुचे तो पुलिस ने अगले दिन कार्रवाही की बात की। बुद्ववार को तीनों मा, बेटे घायल अवस्था में थाने पंहुचे ओर पुलिस से मीनाक्षी को बंधमुक्त कराये जाने व कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने कोई रिपोर्ट तक नही लिखी ओर थाने से टरका दिया। अब बेचारे तीनों पुलिस के चक्कर काट रहे है। मीनाक्षी की मांग मुकेश देवी ने थाने में दी तहरीर में बेटी की हत्या किए जाने की आशंका भी व्यक्त की है। बाबजूद इसके पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। न तो घायलों का पुलिस ने दो दिन तक कोई मैडीकल ही कराया गया ओर ना ही उनकी रिपोर्ट ही दर्ज की गई है। इस संबन्ध में एसएसआई दिनेश तालान का कहना है कि जांच की जा रही है। 


Comments