दोस्त ने दोस्त को गोाली मारी, घायल

मोदीनगर। वाहनोें की खरीद फरोख्त करने वाले दो दोस्तो के बीच मुनाफे को लेकर रंजिश बढ़ गयी। रंजिश के कारण एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर तमंचे से गोली मार दी। गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। 
गांव फफराना निवासी अमित चैधरी का दोस्त मेरठ के गांव गावड़ी का निवासी आर्यन दोनो मिलकर वाहनों की खरीद फरोख्त का कार्य करते थे। एक कार बेचने को लेकर मिले मुनाफे को लेकर दोनो के बीच विवाद बढ गया। सांझे में काम करने वालें दोस्त आर्यन ने षडयंत्र रचकर अमित चैधरी को गांव बुलाया ओर षडयंत्र के तहत शराब पिलाकर उसकी हत्या करने के चलते से  गोली मार दी। गोलीकांड में घायल अमित चैधरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। मोदीनगर थाने के एसएसआई दिनेश तालान का कहना है कि जांच के दौरान मामला मेरठ के जानी थानाक्षेत्र से जुडा पाया गया है। मेरठ पुलिस को इस घटना के संबध में जानकारी दे दी गयी है। पुलिस जांच कर रही है। 


Comments