मोदीनगर। बीती रात चोरों ने एक डीजे की दुकान का शटर तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
थानान्तर्गत निवाड़ी स्थित गांव याकुतपुर मवी में गांव सिकेडा निवासी अमित डीजे की दुकान करता है। अज्ञात चोरों ने बुद्ववार की रात्री में दुकान का शटर तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान पंहुचे अमित को घटना की जानकारी मिली। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दे कार्रवासही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीजे की दुकान का शटर तोडकर की चोरी