दांत परीक्षण व यूथ आइकन वैशाली निगम का सम्मान

मोदीनगर। मुल्तानी मल मोदी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रातः काल व्यायाम के उपरांत सभी स्वयंसेवकों नें कृष्णाकुंज नंद नगरी आदि बस्तियों में जाकर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी व उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान आईटीडीएस मुरादनगर से चिकित्सकों की एक टीम ने बच्चों व ग्रामीणों के दंत परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह प्रदान की। बौद्धिक कार्यक्रम में आगरा से पंहुची युवा आइकन वैशाली निगम का सम्मान किया गया।
बताते चलें कि वैशाली निगम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों में निस्वार्थ सेवा करने के चलते इसी वर्ष अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से डॉ0 अंबेडकर राष्ट्रीय युवा गौरव पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा भी वह अन्य राज्य एवं राष्ट्रीयस्तर के पुरस्कारों की विजेता है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सक्सेना, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ0 सुजाता, डॉ0 मनीषा बालियान, वरिष्ठ स्वयंसेवकों के रूप में अनित कुमार, संदीप उर्फ टोनी, पायल चैहान, मोहित चैधरी, विशाल राजपूत, महिमा त्यागी आदि मौजूद रहें। 


Comments