छेड़छाड़ के आरोपी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने पर

दी गई धरना प्रदर्शन की चेतावनी 
मोदीनगर। एक स्कूल प्रबंधक द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ किये जाने व पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जिसकों लेकर थाने में समक्ष धरना देने की चेतावनी दी गई है। 
बताते चले कि शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार की पुत्रवधु तहसीलान्तर्गत गांव पतला में एक नीजी सकूल में शिक्षिका थी। कुछ माह पूर्व स्कूल प्रबंधकों द्वारा उक्त शिक्षिका की सेवाऐं समाप्त कर दी गई थी। पंरतु प्रबंधकों द्वारा करीब पन्द्रह दिन पूर्व शिक्षिका को उसके बकाया वेतन व अन्य कागजों को वापस देने के बहाने स्कूल में बुलाया गया ओर उसके साथ छेड़छाड की गई। पंरतु वह किसी तरह अपनी जान बचाकर विवाद होने के डर के चलते अपने पति को बिना कुछ बताये ही घर वापस लौट आई। घर पंहुच पीड़िता ने अपने परिजनों को सारा किस्सा बताया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत तहसील दिवस व पुलिस क्षेत्राधिकारी से की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज न होने से गुस्साऐं शिक्षिका के परिजनों व पत्रकारों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है। जिससे लेकर गुस्साऐं पत्रकार एकजुट हो सोमवार को मोदीनगर थाने में समक्ष धरना प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज किये जाने व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। चर्चा है कि एक भाजपा प्रतिनिधि की शह पर पुलिस काम कर रही है, ओर आरोपी को बचाने की जुगत में लगी है। जिसका पटापेक्ष भी धरने के दौरान किये जाने की बात कही जा रही है। 


Comments