छात्रों को राजरानी सेवाराम गर्ग श्रेष्ठता पुरस्कार से नवाजा

प्रसिद्व शिक्षाविद् व महान लेखक सेवा राम गर्ग की स्मृति


मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में राजरानी सेवाराम गर्ग श्रेष्ठता पुरस्कार के तहत विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि सेवाराम राजरानी गर्ग श्रेष्ठता पुरस्कार का शुभारंभ विद्यालय के महान शिक्षाविद् सफल लेखक, प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक व पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय सेवा राम गर्ग की स्मृति में उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके पुत्र डॉ0 मुकेश गर्ग ने सन 2012 से अनवरत प्रत्येक वर्ष विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार धनराशि देकर विद्यालय के छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से आरंभ कराया। समाज के प्रबुद्ध नागरिक समाजसेवी उद्योगपति व शिक्षाविद् विद्यालय में उपस्थित होकर छात्रों को आगे बढ़कर अपना भविष्य संवारने एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित करते हैं। गर्ग साहब के समकक्ष रहे पूर्व प्रधानाचार्य डीसी शर्मा, एसके जैन एवं प्रवक्ता समय सिंह सिसोदिया ने उनके जीवन से संबंधित अनेक संस्मरण सुनाएं। पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, डॉ0 पवन सिंघल, प्रदीप कंसल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जेनर व अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने की। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ0 अमित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ब्रजेश ठाकुर, अजय गुप्ता, मनोज माहेश्वरी, अरविंद जिंदल, विनोद गुप्ता, संजीव माहेश्वरी, बृजमोहन कपूर, आलोक मित्तल व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Comments