छात्र के एटीएम से निकाले 10 हजार

मोदीनगर। बीटेक के एक छात्र को झांसा देकर शातिर ने दस हजार का चूना लगा दिया। पीड़ित छात्र ने थाने मंे रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
बिहार निवासी दीपांशु वर्मा डाॅ0 केएन मोदी इंजीनियरिंग काॅलिज में बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र है। उसके पास बैंक आॅफ बडौदा बैंक का एटीएम है। 3 फरवरी को किसी शातिर ने उसके एटीएम के पासवर्ड के जरिए उसके खाते से दस हजार रूपये निकाल लियें। मोबाइल पर आये मैसेज के बाद उसे इस मामले की भनक लगी। पीड़ित छात्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


Comments