मोदीनगर। बैंकों की हड़ताल के दूसरे दिन शहर के एटीएम जवाब दे गए। शहर के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं मिलने की समस्या से लोगों को जुझते देखा गया। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटते नजर आए। कहीं शटर बंद मिला, तो कहीं नो कैश का नोटिस लगा हुआ था। लोगों को दिनभर कैश नहीं मिलने की किल्लत झेलनी पड़ रही है, जबकि हड़ताल के पूर्व बैंक अधिकारी एटीएम में पर्याप्त कैश होने और लोगों को किसी तरह की समस्या न होने का दवा कर रहे थे। अधिकारियों के दावे होने को तो शुक्रवार को ही धराशाई हो गये थे, लेकिन शेष कसर शनिवार को पूरी हो गई। नई पेंशन निति समेत 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने के विरोध में शुक्रवार से बैंकर्स ने हड़ताल रखी। शनिवार व रविवार को बैंक स्वतः ही बंद है।
बैंकों की हड़ताल से एटीएम हुए खाली