बैंक कर्मीयों द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

मोदीनगर। यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के मंत्री बृजपाल सिंह व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में बैंक कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक के सामने एकत्रित हुए। यहां सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के मंत्री बृजपाल सिंह ने कहा कि बैंकर्स की प्रमुख मांग पर्याप्त लोडिंग, पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय आदि हैं। कहा कि नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाए। अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार के पास पर्याप्त पेंशन फंड है, लेकिन पेंशन बढ़ाने के नाम पर आनाकानी हो रही है। पारिवारिक पेंशन मात्र 15 फीसदी है। जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। पेंशनर्स की मृत्यु के बाद उनकी विधवाओं का जीवन यापन दूभर हो रहा है। महंगाई के जमाने में 15 फीसदी की पेंशन बहुत कम है। कहा कि इन मांगों का निस्तारणन होने तक विरोध जारी रहेंगा। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, मौ0 अल्वी, प्रवीण कुमार, धर्मवीर शर्मा, कैलाश, विनोद, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


Comments