मोदीनगर। मौसम बदलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अस्थमा,हृदय और डायबिटीज के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। जबकि दाद, खाज खुजली के मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके चलते स्वास्थ्य केंन्द्रों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे है।
चिकित्सकों की सलाह है कि बदलते मौसम में हवा पानी का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर इसके प्रति लापरवाही रखी गई तो यह हानिकारक हो सकती है। फरवरी माह में लगातार बदल रहे मौसम के चलते बीमारियों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के अनुसार बदलता मौसम मरीजों के लिये परेशानी बढ़ा रहा है। इस मौसम में जंहा दाद, खाज, खुजली के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वही अस्थमा व डायबिटीज के मरीजों के अलावा हृदय रोगियों को अधिक परेशानी हो रही है। स्वाास्थ्य केन्द्र पर प्रतिदिन तीन चार दर्जन से भी अधिक दाद, खाज खुजली व पचास प्रतिशत से अधिक अस्थमा व हृदय रोगी आ रहे है। केन्द्र प्रभारी ने यह भी बताया कि भोजपुर, गोविन्दपुरी, स्टील, निवाड़ी, फरीदनगर आदि पीएचसी पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाऐ जायेगें। जिसमें फ्री दवाओं को वितरण होगा। बताया कि मरीजों को हवा से बचने के लिये गर्म कपडों का इस्तेमाल करना जरूरी है तथा पानी को गर्म करने के उपरांत सेवन करने की सलाह दी है। इससे इन बीमारीयों के मरीजों को फायदा मिलेगा।
बदलते मौसम में लापरवाही हो सकती है हानिकारक