मोदीनगर। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चार शराब तस्करों को गिरªतार कर इनके पास से हजारों कीमत की अल्य प्रदेशों की अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपने नाम ोगिंदर पुत्र धर्मवीर निवासी चुना भट्टी, मुकेश पुत्र रामजीलाल निवासी जगतपुरी निवाड़ी रोड, रिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी हनुमानपुरी, तेजपाल पुत्र मुरारी लाल निवासी हनुमानपुरी बताये है। पुलिस ने इनके पास से शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्क जो उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित है, बरामद की है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।
अवैध शराब के साथ चार दबोचे