जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी नही ले रहे सुध
मोदीनगर। भोजपुर ब्लाक के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव शामली में करीब 15 वर्ष पूर्व बना खंडजा वर्षाें से जर्जर हो चुका है। गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले इस खड़ंजे के पुर्ननिर्माण को लेकर अनेकों बार जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ग्रामीण गुहार लगा चुके है, लेकिन हर कोई अपनी जिम्मेदारियों से मुहं मोड रहे है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है।
बताते चले कि ब्लाक भोजपुर के तहत पड़ने वाले गांव शामली को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण करीब 15 वर्ष पूर्व खड़ंजा निर्माण के उपरांत हुआ था। बर्तमान में इस खड़जे की हालत दयनीय हो चुकी है। जगह- जगह से खड़ता टूट चुकी है। ग्रामीणों का आरोप हे कि वह कई बार विधायक से लेकर सांसद व प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस मार्ग को बनाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन हर कोई अपने अधिकार क्षेत्र में न आने की बातकर पल्ला झाड़ लेता है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है। इस संबन्ध में ग्राम प्रधान गिरीश तोमर ने बताया कि गांव को जोड़ने वाला यह करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा मार्ग है। जो काफी वर्षों पूर्व टूट चुका है। इसकी मरम्मत या सड़क के निर्माण को वह कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसद से गुहासर लगा चुके है, लेकिन नतीजा कुछ नही निकला। ग्रामीणों ने कहा चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि इस मार्ग को बनवाऐं जाने का दावा करते है, लेकिन चुनाव जितने के बाद गांव की ओर आना भी पंसद नही करते है। इस मार्ग के निर्माण न होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने अब कार्रवाही न होने की दशा में आंदोलन किए जाने का मन बनाया है।
अतरौली- शामली मार्ग हुआ जर्जर