मोदीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आदि प्रयोग करने की अपीलें की। यह अभियान 5 फरवरी से 8 फरवरी तक निरंतर चलाया जायेंगा। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल शर्मा, नगर मंत्री सैंकी बड़गुर्जर, उत्कर्ष त्यागी, आयुष, रजत, सागर पंवार, शिवम पंवार, हिमांशु जांगड़ा आदि उपस्थित रहें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान’