8 व 9 फरवरी को होगा केएनजीडी कैम्पस में विशाल मेले का आयोजन

मोदीनगर। डाॅ0 केएन मोदी फाउडेशन के अन्र्तगत संचालित डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में गतवर्षाें की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है।
फाउडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस साल मेला 8 व 9 फरवरी को केएनजीडी कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है। केएनजीडी परिसर स्थित जागृति मैदान में आयोजित मेले के पहले दिन विराट कवि सम्मेलन में प्राख्यात कवि डाॅ0 भुवन मोहिनी, दमदार बनारसी, डाॅ0 नागेश शांडिल्य, प्रंकज प्रखर व हर्ष पांडेय अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। दूसरे व अंतिम दिन 9 फरवरी को बालीवुड गायक आकांक्षा शर्मा अपनी मनमोहक गायकी से समां बांधेगी। इसके अलावा मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताए,  होर्स राइडिंग, कैमिल राइडिंग के अलावा विभिन्न प्रकार के झूले, नृत्य प्रतियोगिता आदि के जरिये बच्चों का मनोरंजन किया जायेगा। मेले का खास आकृर्षण 1971 में भारत पाक युद्ध में भारतीय सेना द्वारा जीती गई पाकिस्तान की टी-55 तोप रहेगी। जो हालही में स्कूल प्रबंधन ने सेना से लेकर स्कूल परिसर में रखी है। इस अवसर पर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ0 नेत्रपाल सिंह, उपप्रधानाचार्य गुरमीत गुप्ता, डाॅ0 मनोज अग्रवाल, पीआरओ तरूण कुमार आदि मौजूर रहे। 


Comments