स्टांप विक्रेताओं का ई-स्टापिंग के विरोध मे धरना समाप्त

मोदीनगर।  स्टांप विक्रेताओं का ई-स्टापिंग के विरोध मे ंतीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। बैनामा लेखक संघ ने भी इस धरने को अपना समर्थन कर कामकाज बंद रखा था।
स्टांप विक्रेता संघ तहसील मोदीनगर इकाई के अध्यक्ष रामपाल त्यागी के नेतृत्व में सभी स्टाम्प विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था, कि प्रदेश सरकार द्वारा एक नीजी कंपनी स्टाॅक होल्डिंग ई- स्टाम्प बिक्री करने के लिये लाईसेन्स देगी, जो अनुचित है। स्टाम्प विक्रताओं का कहना है कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से ही अधिकृत व निर्देंशित किया जाता था। ओर स्टाम्प विक्रेताओं को राज्य सरकार द्वारा 1 प्रतिशत कमीशन देय था। जिससे सभी स्टाम्प विक्रता अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उन्होंने एक नीजी कंपनी को इस तरह के कार्यों के लिये नियुक्त किये जाने का पुरजोर विरोध किया ओर कहा कि ई- स्टाम्पिंग से उनकी रोजी रोटी का संकट आने को हो। इसे हटायें जाने की मांग की गई थी। राजस्वहित में तीसरे दिन धरना प्रदर्शन समापत कर दिया गया है।


Comments