सिल्ट फैलने से निवाड़ी के लोग परेशान

मोदीनगर। निवाड़ी में तीन दिन पूर्व एनजीटी की टीम ने तालाबों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण से पहले नगर पंचायत निवाड़ी ने बाल्मीकि मंदिर के पास स्थित तालाब  की सफाई कराई थी। तालाब से निकली सिल्ट सडक पर ही डाल दी गई। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के सर्वें के बाबजूद भी सिल्ट को सड़क से उठाने की जरूरत नही समझी। सिल्ट पूरी सड़क पर फैलकर कीचड बन गई। सड़क पर कीचड होने के कारण आनेजाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग गांव गून व गेझा जाने के साथ साथ मोहिउद्दीनपुर के लिए भी जाता है। मार्ग पर कीचड होने के चलते आधा दर्जन से अधिक वाहन चालक फिसलकर गिर बुरी तरह घायल हो चुके है। इस संबन्ध में जब अधिशासी अधिकारी से बात किये जाने का प्रयास किया तो उनका मोबासइल फोन बंद पाया गया। 


Comments